शेयर बाजार ने आज फिर बनाया एक नया रेकॉर्ड, 58,129.95 अंकों के स्तर पर हुआ बंद
मुंबई
शेयर बाजार में लगातार आ रही तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन सेंसेक्स और निफ्टी नए-नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। शेयर बाजार ने आज फिर एक नया रेकॉर्ड बनाया है। अगर बात करें सेंसेक्स की तो सेंसेक्स पहली बार 58 हजार के ऊपर बंद हुआ है। वहीं अगर बात की जाए निफ्टी की तो वह भी पहली बार 17,300 के लेवल के ऊपर जाकर बंद हुआ।
सेंसेक्स आज 277 अंकों की बढ़त के साथ 58,129.95 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 58,194.79 का उच्चतम स्तर और 57,764.07 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी आज 89.45 अंकों की बढ़त के साथ 17,323.60 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 17,340.10 अंकों का उच्चतम स्तर और 17,212.20 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ।
सबसे तगड़ी तेजी आज रिलायंस के शेयर में देखने को मिली। रिलायंस का शेयर में आज करीब 94.10 रुपये यानी लगभग 4.10 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा ओएनजीसी का शेयर 3.75 फीसदी, कोल इंडिया 3.35 फीसदी, आईओसी 2.68 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, सिपला, एचयूएल, भारती एयरटेल जैसी कंपनियों को आज सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ा।