शेयर बाजार आज गुलजार , सेंसेक्स 58,115.69
मुंबई
भारतीय शेयर बाजार पिछले कई दिनों से गुलजार है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने इतिहास में पहली बार 58 हजार के पार चला गया. सुबह 9.19 बजे के आसपास सेंसेक्स 263 अंकों की उछाल के साथ 58,115.69 पर चला गया.
सुबह सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ 57,983.45 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 28 अंक की तेजी के साथ 17,262.45 पर खुला और थोड़ी ही देर में 77 अंक की उछाल के साथ 17,311.95 पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में 1315 शेयरों में तेजी आई, 348 शेयरों में गिरावट आई और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है. एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है. उधर अमेरिका में कल फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर S&P 500 और NASDAQ बंद हुए थे. 3 दिन के दबाव के बाद Dow में 131 अंक की तेजी देखने को मिली. अमेरिका में आज अगस्त जॉब रिपोर्ट आएगी जिस पर बाजार की नजर रहेगी.
गुरुवार को भी आई थी तेजी
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 514.33 अंकों (0.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 57,852.54 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.90 अंकों (0.92 फीसदी) की तेजी के साथ 17,234.15 के स्तर पर बंद हुआ.