नई दिल्ली
भारत की युवा विस्फोटक महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की महिलाओं की ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में एक बार फिर पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 31 गेंदों पर 47 रनों की तेज पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए थे। हालांकि उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आई और प्रोटियाज टीम ने इस मैच में छह विकेट की आसानी जीत दर्ज करते हुए टी-20 सीरीज को अपने नाम किया। महिला टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 में मौजूद अन्य भारतीय महिलाओं की बात की जाए तो इसमें स्मृति मंधाना सातवें और जेमिमा रोड्रिग्ज नौवें नंबर पर मौजूद हैं। महिला टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया की तीन महिलाएं शामिल हैं। इसमें बेथ मूनी दूसरे, मेग लैगिंग चौथे और एलिस हीली पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
हरियाणा के रोहतक की 17 साल की शेफाली पिछले कुछ समय से भारतीय टी-20 टीम की प्रमुख खिलाड़ी उभरकर सामने आईं हैं। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उन्होंने यहां पांच पारियों में 163 रन बनाए और भारत की तरफ से इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। खास बात यह है कि उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 158.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।