शुभेंदु ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा-पीएम नरेंद्र मोदी की कोरोना वैक्सीन लेनी ही पड़ेगी
मेदिनीपुर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने का मतलब है लोकतंत्र और भारत माता के खिलाफ बोलना। इतना ही नहीं शुभेंदु ने ममता पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की कोरोना वैक्सीन लेनी ही पड़ेगी। शुभेंदु ने कहा, 'आपको पीएम मोदी की कोरोना वैक्सीन लेनी पड़ेगी। वह चुने हुए प्रधानमंत्री हैं। उनके खिलाफ बोलना लोकतंत्र के खिलाफ बोलने जैसा है। उनके खिलाफ बोलना भारत माता के खिलाफ बोलने जैसा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास वैक्सीन नहीं है, इसलिए आपको पीएम मोदी की वैक्सीन लेनी पड़ेगी।'
शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के उस बयान पर पलटवार करते हुए यह सब कहा जिसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ समस्याओं की वजह से पीएम मोदी की आलोचना की थी।ममता ने टीएमसी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने की वजह से उन्हें 'मीर जाफर' तक बताया था। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी एक-दूसरे के खिलाफ नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।