शिक्षिका ज्योति: उइके चला रही सौ दिन सौ कहानियॉ कार्यक्रम
राजनांदगॉव
कोरोना लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए संचालित पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के दूसरे वर्ष की शुरूआत के पूर्व छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित वेबीनार में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शामिल होकर नवाचारी शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा और शिक्षा पद्धति के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से नियमित कक्षा लेने वाले प्रत्येक जिले से 36-36 शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।
वेबीनार में 62 हजार से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने 22 नवाचारी शिक्षकों के अनुभव सुनें, जिसमें, राजनांदगॉव जिले से एकमात्र शिक्षिका के रूप में मोहला विकासखंड की श्रीमती ज्योति उइके शामिल रही। उल्लेखनीय है कि राजनांदगॉव जिले की नवाचारी शिक्षिका श्रीमती ज्योति उईके द्वारा सौ दिन सौ कहानियॉ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी विद्यार्थियों को युवा क्लब के माध्यम से पुस्तक वितरित कर बच्चों को द्विभाषी कहानियॉ पढ?े, पढ़कर अदला-बदली करने एवं पठन कौशल विकास में सहयोग दे रही हैं।
वेबीनार में एनआईसी संचालक श्री सोम शेखर, सहायक संचालक समग्र शिक्षा डॉ. एम. सुधीश, राज्य साक्षरता मिशन के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री प्रशांत कुमार पांडे श्री आशीष गौतम ताराचंद जायसवाल आशुतोष पांडे श्री रागिनी भी उपस्थित थे। वेबीनार का संचालन श्री प्रशांत कुमार पांडेय ने किया।