शिक्षक संवर्ग को कोरोना वारियर्स का दर्जा, 50 लाख की बीमा स्वीकृत हो – फेडरेशन
रायपुर
शिक्षक संवर्ग पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना ड्यूटी में अच्छे से कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने उनके लिए 50 लाख बीमा, कोरोना वारियर्स का दर्जा एवं ड्यूटी रत कर्मचारियों को तत्काल टीकाकरण किये जाने की मांग सरकार से की है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा है कि समस्त जिलों के ब्लॉक में शिक्षक संवर्ग एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना काल में बढ़ते हुए संक्रमण के कारण फ्रंट लाइन में लगाया गया है और आवश्यकता के अनुसार आगे आदेश पर वे कार्य कर ही रहे हैं। कई शिक्षक ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने से नहीं भी रहे। सहायक शिक्षक फेडरेशन छत्तीसगढ़ की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग से हम मांग करते हैं कि उन समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षक संवर्ग को जिसकी ड्यूटी लगाई जा रही है तत्काल उसे कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया जाए 50 लाख का बीमा कवर किया जाए एवं जिसकी भी ड्यूटी लगाई जा रही है उसको तत्काल टीकाकरण किया जाए यह मांग जब से कर्मचारियों की ड्यूटी लगती आ रही है तब से हर जिले व हर ब्लॉक से लेकिन आज तक इसे पूरा नहीं किया गया है। निवेदन करते हैं कि उपरोक्त मांगों को तत्काल पूरी की जाए तभी शिक्षक संवर्ग एवं अन्य कर्मचारी अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने में सक्षम होंगे एवं परिवार के द्वारा भी प्रोत्साहन मिलेगा। यह जानकारीं राजू टंडन, प्रदेश मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने दी है।