बॉलीवुडमनोरंजन

शाहरुख पर भारी पड़ी ऋतिक की बॉक्स आॅफिस वैल्यू

Spread the love

हिंदी फिल्म जगत में भले इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म ह्यपठानह्ण की खूब सरगर्मियां दिखाई दे रही हों लेकिन उनकी एक फिल्म जो साउथ के निर्देशक एटली के साथ बनने वाली थी, खटाई में पड़ती नजर आ रही है। मुकेश अंबानी के नियंत्रण वाली फिल्म निर्माण कंपनी वॉयकॉम 18 ने शाहरुख की इस बजाय ऋतिक रोशन की एक एक्शन फिल्म को तरजीह दी है। खबर है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ह्यफाइटरह्ण अब वॉयकॉम 18 के बैनर तले बनेगी। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसकी हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं। ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ह्यवॉरह्ण बना चुके सिद्धार्थ आनंद ही शाहरुख खान की फिल्म पठान के भी निर्देशक हैं। ये पूरा खेल इस तरह हुआ है कि फिल्म जगत में अभी कोई भी इस पर टिप्पणी करने तक से बच रहा है।

इस बारे में सिद्धार्थ की कंपनी मारफ्लिक्स अथवा वॉयकॉम 18 ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है।ह्यअमर उजालाह्ण ने सबसे पहले आपको बताया था कि वॉयकॉम 18 के पास शाहरुख खान की एटली के निर्देशन में प्रस्तावित डबल रोल वाली फिल्म का प्रपोजल पहुंचा है। शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज के अफसर इस पर वॉयकॉम 18 के अफसरों से कई दौर की बातें भी कर चुके हैं। लेकिन, मामला फिल्म के बजट को लेकर अटका रहा। सूत्र बताते हैं कि रेड चिलीज की मांग इस फिल्म के लिए करीब ढाई सौ करोड़ रुपये थी लेकिन वॉयकॉम 18 को ये फिल्म दो सौ करोड़ की भी महंगी लग रही थी। बैठकों के दौरान ये मुद्दा भी उठा कि शाहरुख खान की बतौर सोलो हीरो आखिरी हिट फिल्म कौन सी रही? ये सवाल सामने आने पर दिमाग पर काफी जोर देना होता है। शाहरुख की पिछली फिल्म ह्यजीरोह्ण सुपरफ्लॉप रही। उसके पहले ह्यजब हैरी मेट सेजलह्ण का हाल भी अच्छा नहीं रहा। फिल्म ह्यरईसह्ण भी डांवाडोल ही रही थी। और, इसके निर्देशक राहुल ढोलकिया की अगली फिल्म ह्यशाबास मिट्ठूह्ण लंबे समय से निर्माण में है।

दिलचस्प यहां ये है कि राहुल की ये फिल्म भी वॉयकॉम 18 ही बना रहा है। ह्यरईसह्ण से पहले शाहरुख की फिल्में ह्यडियर जिंदगीह्ण और ह्यफैनह्ण थीं।  यहां ये जान लेना दिलचस्प रहेगा कि वॉयकॉम 18 दरअसल नेटवर्क18 और वॉयकॉम कंपनी का संयुक्त उपक्रम है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 का इसके 51 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण है, बाकी 49 फीसदी अभी वॉयकॉम के पास है। हाल के दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फिल्म निर्माण से तौबा करने का भी मन बनाया था लेकिन वॉयकॉम18 और सोनी पिक्चर्स के बहुचर्चित विलय की कोशिशें आखिरी वक्त पर नाकाम रहीं। अब वॉयकॉम 18 का फिल्म निर्माण रिलायंस के संपूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जियो स्टूडियोज से संचालित होता है। और, इस कंपनी ने शाहरुख की बजाय ऋतिक रोशन की फिल्म पर दांव लगाने को फायदे का सौदा माना है। अभी तक वॉयकॉम 18 ने शाहरुख की एटली के निर्देशन में प्रस्तावित उनके डबल रोल वाली फिल्म को आधिकारिक रूप से ना तो नहीं कहा है लेकिन ऋतिक की फिल्म की बात जगजाहिर होने के बाद जाहिर है कि दबाव शाहरुख की कंपनी पर काफी बढ़ गया है। इस सौदे के सामने आने के साथ ही खुलासा ये भी हुआ है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म ह्यफाइटरह्ण में ऋतिक रोशन एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाने जा रहे हैं। ऐसा ही एक किरदार कंगना रणौत ने भी अपनी फिल्म ह्यतेजसह्ण में करने का एलान बीते दिनों किया है। फिल्म ह्यफाइटरह्ण के ज्यादातर एक्शन दृश्य हवा में फिल्माए जाएंगे। फिल्म ह्यलक्ष्यह्ण में फौजी बन चुके ऋतिक के लिए ये पहला मौका होगा जब वह ए?रफोर्स के पायलट का किरदार निभाएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार का खुलासा होना अभी बाकी है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close