शास्त्री बाजार के सब्जी विक्रेताओं के पास भूखो मरने की आ गई नौबत
रायपुर
शहर के शास्त्री बाजार में सब्जी बेंचने वालों के पास अब भूखों मरने की नौबत आ गई है। इसलिए कि लाकडाउन के चलते सब्जी बाजार को यहां बंद कराकर अन्य जगहों पर सोशल डिस्टेंश बनाने के लिए संचालित किया जा रहा है। लेकिन यहां के विक्रेता वहां तक जाकर कारोबार करने की स्थिति में नहीं हैं। बाजार के बाहर इधर उधर सुबह वे बैठकर सब्जी बेंचने का प्रयास करते हैं तो पुलिस वाले आकर भगा देते हैं। वे कलेक्टर से मिलकर गुहार लगा चुका हैं कि नियम पालन करने वे भी तैयार हैं पर उन्हे बैठने के लिए कुछ समय तो मिले। लेकिन बात नहीं बन पायी।
उनका कहना है कि लॉकडाउन में उनकी हालत खराब होती जा रही है। वे शहर में कहीं भी बैठकर कारोबार नहीं कर पा रहे हैं। उनके घरों में भूखों मरने की नौबत आ गई है। इस संबंध में उनकी जिला प्रशासन से भी चर्चा हुई थी, पर कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। कारोबार बंद होने से उनके घरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। खासकर उन महिला कारोबारियों को और ज्यादा दिक्कत हो रही है, जिनके घर कोई और कमाने वाले नहीं हैं।