शांति के लिये नारायणपुर से रायपुर तक दांडी यात्रा शुरू
रायपुर
नक्सल प्रभावित बस्तर के क्षेत्र में शांति स्थापना को लेकर शुक्रवार 12 मार्च को नारायणपुर जिले से लेकर राजधानी रायपुर तक दांडी यात्री शुरू हुई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश है नक्सल प्रभावित बस्तर में शांति स्थापित करना। नक्सलियों और सरकार के बीच बातचीत के जरिये हिंसा की समाप्ति हो।
मध्य भारत में शांति के लिए बस्तर जिले के नारायणपुर से दांडी यात्रा शुरू हुई । यह यात्रा पीड़ित परिवार और नागरिक समाज के सदस्य नारायणपुर से रायपुर तक 222 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कभी न खत्म होने वाली लड़ाई को रोकना और बस्तर को हिंसा से मुक्ति दिलाना है ।
रैली को हरी झंडी दिखाने के पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि जब गांधी जी ने नमक कानून तोड़ा तब भारत एक ब्रिटिश उपनिवेश था । लेकिन अब जब हमारी सरकार है ,तो हम संविधान का पालन करने और बस्तर में शांति लाने की अपील करते हैं।
सरकार के साथ हम अन्य पक्ष से भी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से बात करने की अपील करते हैं। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2020 में बस्तर के भीतर एक जनमत संग्रह आयोजित किया गया था । जिसमें 92 फीसदी लोगों ने शांतिपूर्ण बातचीत के पक्ष में मतदान किया था । उस जनमत को आगे बढ़ाने के लिए नक्सलियों और सरकार से अपील के रूप में इस पदयात्रा को आयोजित किया जा रहा है। ताकि बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान मिल सके। इस पदयात्रा में स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता के साथ ही कई पत्रकार, गणमान्य नागरिक भी शामिल है।