शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण बढ़ाने को वार्डों के नजदीक बनाए गए टीकाकरण केंद्र
बेमेतरा
कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र सरकार की नई टीकाकरण नीति के तहत वार्डों में टीकाकरण केंद्र बनाकर टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र खोलकर लोगों के घर के नजदीक वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही है ताकि टीकाकरण की प्रक्रिया को अधिक आसान और सुलभ बनाया जा सके। इसी क्रम में बेमेतरा नगर पालिका के 21 वार्डों के अंतर्गत 31 शहरी मितानिनों को घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए लाने की जिम्मेदारी दी गई है। बेमेतरा नगर पालिका में आज से 29 जून तक विशेष अभियान चलाकर 18 प्लस से अधिक उम्र के हितग्राहियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सीएमएचओ कार्यालय में शहरी मितानिन व मितानिन ट्रेनरों की बैठक आयोजित कर 35,000 शहरी आबादी को टीका लगाने के लक्ष्य को पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया है ताकि मितानिन द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण से छुटे हुए लोगों को सीधे घर के नजदीक लाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने बताया टीकाकरण को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। जिले में हर दिन 15,000 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आज एक दिन में 3,000 हितग्राहियों ने टीके लगवाएं हैं। डॉ. कोहाड़े ने बताया, टीका लगवाने के लिए मितानिनों द्वारा घर-घर सर्वे कर छुटे हुए 18 और 45 प्लस के लोगों की भ्रांतियों को दूर करते हुए टीकाकरण केंद्र तक लाया जा रहा है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 23 जून तक 1.19 लाख हितग्राहियों ने प्रथम डोज और 19,500 हितग्राहियों ने और द्वितीय डोज लगवाए हैं। अब तक कुल 1.39 लाख हितग्राहियों ने टीके लगवाएं हैं जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल है। जिले में कुल 6.42 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बेमेतरा नगर पालिका के 21 वार्डों की कुल लक्ष्य 35,654 लोगों को टीका लगाया जाना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन टीकाकरण केंद्र में 3,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
यहां बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र –
- 25 जून को शासकीय स्कूल कोबिया में वार्ड क्रमांक- 09, 10
- 25 जून को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय परिसर में वार्ड क्रमांक- 12, 13
- 26 जून को कबीर कुटी, सिंघौरी नवधा चौक में वार्ड क्रमांक- 14, 16
- 26 जून को सामुदायिक भवन नवीन स्कूल नयापारा में वार्ड क्रमांक- 15, 17
- 28 जून को शासकीय प्राथमिक स्कूल मोहभा_ा रोड में वार्ड क्रमांक- 05, 06
- 28 जून को भ्रदकाली मंदिर परिसर में वार्ड क्रमांक -18 ,19
- 29 जून को कृष्णा विहार में वार्ड क्रमांक-11
- शासकीय कन्या शाला स्थायी टीकाकरण केंद्र में वार्ड क्रमांक-19 व सभी वार्ड