वैक्सीन लेकर आ रही वैन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, घायल
रायपुर
रविवार की दोपहर को माना विमानतल से वैक्सीन की बॉक्स लेकर आ रहे वैन ने वीाईपी रोड में बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और तीनों को घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी हैं। टक्कर के बाद कुछ देर तक घायल यूं ही पड़े रहे।
छत्तीसगढ़ शासन की गाड़ी में कोरोना मरीजों के लिए वैक्सीन की दवाई लेकर माना विमानतल से वैन रवाना हुई थी तभी मोड़ के पास बाइक क्रमांक सीजी 04 एमआर 8897 में सवार तीनों युवक ओवर अटैक करने के चक्कर में वैन से जा टकराए और बाइक डिवाइडर की ओर चली गई वहीं तीनों युवक वैन के आगे गिर गए। वैन चालक ने तत्काल ब्रैक मारा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी जाकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने डायल 112 को इसकी सूचना दी और पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बूरी तरह से घायल तीनों युवकों को एम्बुलेंस और पेट्रोलिंग जीप के माध्यम से अंबेडकर लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं। फिलहाल युवकों की पहचान नहीं हो सकी हैं, होश में आने के बाद ही उनसे पूछताछ की जाएगी।