भोपालमध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन कोरोना से बचने का प्रभावी तरीका : मुख्यमंत्री चौहान

Spread the love

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं, परंतु घबराने की ज़रूरत नहीं है। सभी जिलों में निःशुल्क टेस्टिंग, इलाज एवं बेड्स की पर्याप्त उपलब्धता है। शासकीय अस्पतालों, अनुबंधित निजी अस्पतालों एवं आयुष्मान योजना में, चिन्हित अस्पतालों में कोरोना का निःशुल्क इलाज़ किया जा रहा है। निजी अस्पतालों के लिए भी फीस की सीमा निर्धारित की गई है, इससे अधिक फीस में नहीं ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना से बचने का प्रभावी तरीका है। अभी 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को एवं 45 से अधिक उम्र वालों को, जिन्हें कोमोरबिडिटी हो, टीका लगाया जा रहा है। आगामी 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को भी टीके लगाए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कोरोना का वैक्सीन अवश्य लगवाएँ। अभी तक प्रदेश में 31 लाख व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा उपस्थित थे।

5961 सामान्य एवं 8184 ऑक्सिजन बेड्स

प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना के इलाज़ के लिए 5961 सामान्य एवं 8184 ऑक्सीजन बेड्स उपलब्ध हैं। अभी 18 प्रतिशत (1092) सामान्य बेड्स एवं 29 प्रतिशत (2369) ऑक्सीजन बेड्स भरे हैं। 82 प्रतिशत सामान्य बेड तथा 71 प्रतिशत ऑक्सीजन बेड खाली हैं।

बिना भीड़ किए परंपराएं निभाएं

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए यह आवश्यक है कि होली आदि उत्सव सभी लोग अपने परिवार के साथ घर पर ही मनाएँ। बिना भीड़ किए परंपराएँ एवं रस्में निभाएं, परंतु इसके लिए स्थानीय प्रशासन से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त कर लें।

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना एवं ओपन जेल

बैठक में कोरोना की ज़िले वार समीक्षा में बताया गया कि मास्क नहीं पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन न करने पर जुर्माना एवं ओपन जेल की कार्रवाई की जा रही है।

 प्रदेश में 12 हजार 995 एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना के कुल 12995 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना संक्रमण में प्रदेश 6 वें स्थान पर है। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.6 प्रतिशत है।

15 ज़िलों में 20 से अधिक प्रकरण आए

प्रदेश के 15 ज़िलों में 20 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 619, भोपाल में 460, जबलपुर में 159, उज्जैन में 85, रतलाम में 76, ग्वालियर में 67, विदिशा में 58, बैतूल में 56, खरगोन में 39, छिंदवाड़ा में 36, सागर में 32, नरसिंहपुर में 26, देवास में 25, शहडोल में 25 तथा बुरहानपुर में 22 नए प्रकरण आए हैं। छिंदवाड़ा में चिकित्सा विशेषज्ञों का दल भेजे जाने के निर्देश दिए गए।

कमांड एन्ड कंट्रोल सेन्टर निरंतर कार्य करें

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में कमांड एन्ड कंट्रोल सेन्टर निरंतर कार्य करें तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मॉनिटरिंग करें। आवश्यकता होने पर तुरंत मरीजों को अस्पताल में शिफ़्ट किया जाए।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close