भोपालमध्य प्रदेश
वैक्सीनेशन के लिये ग्रामीणों को पीले चावल दिये
भोपाल
मुरैना जिले के विभिन्न ग्रामों के बाशिंदों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिये जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अनूठा तरीका अपनाया। अधिकारियों ने ग्रामीणजन को घर-घर पीले चावल भेजकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिये आमंत्रित किया।
जिस प्रकार शादी का आमंत्रण देने के लिये कार्ड को पीले चावल लगाकर शुभ संकेत दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को पीले चावल भेजकर उन्हें वैक्सीन के टीके लगवाने के लिये आमंत्रित किया। यह नवाचार ग्रामीणों को न केवल काफी रोचक लगा, वरन् वे इससे अधिकाधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित हुए।
वैक्सीनेशन सेंटर्स पर इस नवाचार से बड़ी संख्या में ग्रामीण दम्पत्ति पहुँचने लगे। अधिकारियों ने ग्रामीणों का स्वागत किया। वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अधिकारियों ने ग्रामीणों का फूल-मालाओं से स्वागत भी किया।