विवेक राम चौधरी बने वायुसेना के नए उप प्रमुख
नई दिल्ली
एयर मार्शल विवेक राम चौधरी देश के नए वायसेना उप प्रमुख बन गए हैं. उन्होंने आज यानी कि 1 जुलाई 2021 को अपना पद संभाला. एयर मार्शल विवेक राम चौधरी वायुसेना में 29 दिसंबर, 1982 को वायुसेना में शामिल हुए थे. वे नेशनल डिफेंस एकेडमी के छात्र रह चुके हैं.
एयर मार्शल चौधरी के पास वायुसेना के लड़ाकू विमानों को उड़ाने का विशाल अनुभव है. उन्होंने 3800 घंटे तक फाइटर और ट्रेनर एयरक्राफ्ट को उड़ाया है. इसके अलावा वह ऑपरेशन मेघदूत और ऑपरेशन सफेद सागर के दौरान भी अहम विमानों को उड़ा चुके हैं.
NDA के रहे छात्र, वेलिंगटन में भी की पढ़ाई
एयर मार्शल विवेक राम चौधरी नेशनल डिफेंस एकेडमी के छात्र रहे हैं इसके अलावा वे डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन में भी पढ़ाई कर चुके हैं. वायुसेना में अपने करियर में उन्होंने फ्रंटवाइन फाइटर स्क्वाड्रन की कमान संभाली है और फाइटर बेस की भी जिम्मेदारी ली है.
पश्चिमी वायु कमान के कमांडर-इन-चीफ रह चुके
बता दें कि वायुसेना के उप प्रमुख बनने से पहले एयर मार्शल चौधरी भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) के कमांडर-इन-चीफ रह चुके हैं. इसी कमान के पास संवेदनशील लद्दाख के अलावा उत्तर भारत के अन्य हिस्सों के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.
पूर्वी लद्दाख में अपने कार्यकाल के दौरान विशेष परिस्थितियों में उन्होंने वायुसेना के विमानों और दूसरे संसाधनों की सटीक तैनाती में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा कोविड से निपटने में भी उनका विशेष रोल रहा.
एयर मार्शल विवेक राम चौधरी एयर मार्शल एच एस अरोड़ा का स्थान ले रहे हैं जो 39 साल के शानदार करियर के बाद 30 जून 2021 को रिटायर हो गए. गुरुवार को एयर मार्शल विवेक राम चौधरी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके अलावा एयर मार्शल चौधरी राष्ट्रीय समर स्मारक गए और युद्धवीरों को श्रद्धांजलि दी.