क्रिकेटखेल

विराट कोहली को पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर से मिला ये ‘गुरू मंत्र’

Spread the love

 नई दिल्ली 
भारत को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह दूसरी पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी रही। टीम उस मैच में एक समय तीन विकेट पर 215 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया मात्र 53 रन के अंदर ही अपने ​आखिरी के सात विकेट गंवाकर 278 रन पर ढेर हो गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इंग्लैंड दौरे पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कोहली ने 55 रन बनाए, जोकि इस सीरीज में उनका पहला अर्धशतक था। कोहली इंग्लैंड में ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर परेशान हो रहे हैं और इसी लाइन पर लगातार अपना विकेट खो रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर लगातार संषर्घ कर रहे कोहली को अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कुछ अहम सलाह दी है। 

गावस्कर ने कहा, ' देखिए बल्ला शरीर से कितनी दूर है। यही चीज उन्हें मुश्किल में डाल रहा है। वह (विराट कोहली) पहुंच से बाहर हैं। मुझे नहीं लगता कि क्रीज के बाहर खड़ा होना चिंता की बात है। यदि आप अपने शरीर के करीब खेलते हैं, तो आप चूक जाते हैं। इसे खेलने और मिस करने में कोई बुराई नहीं है। मुझे लगता है कि यह शॉट चयन की बात है। आपको चीजों को सिंपल रखना होगा। उन्होंने अभी तक 8000 रन के करीब बना लिए हैं और इसमें से तकरीबन अंतिम 6500 रन उन्होंने क्रीज के बाहर खड़े होकर बनाए हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव करने होंगे। मुझे लगता है कि यह सिर्फ शॉट चयन की बात है।'  

गावस्कर ने आगे कहा कि चेतेश्वर पुजारा के साथ भी लगभग कुछ ऐसी ही समस्या है। उन्होंने कहा, ' इस समय हम इरादे की बात करते हैं। पुजारा के साथ यही सवाल है। उनका इरादा रन करने का है और इसी प्रयास में आप उन गेंदों को भी खेलते हैं जिन्हें उन्हें छोड़ना चाहिए। इसलिए यह मुद्दा मुख्यतः शॉट चयन का है। आपको उन गेंदों को खेलने की जरूरत नहीं है। अगर आप उन गेंदों को छोड़ दोगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।'

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close