भोपालमध्य प्रदेश

विमुक्त, घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जातियों को देंगे जाति प्रमाण पत्र : मुख्यमंत्री शिवराज

Spread the love

भोपाल
विमुक्त और घुमक्कड़ जातियों के उत्थान की दिशा में मप्र सरकार बड़ी पहल करने करने जा रही है। आज  विमुक्त जाति दिवस  पर सरकार ने इस सिलसिले में एक पंचायत का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनको समाज के मुख्यधारा में लाने और उनका उत्थान करने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। इसी बीच प्रदेश सरकार आज कैबिनेट बैठक में प्रदेश को चार नए औद्योगिक क्षेत्र देने और ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को डीएसपी पद देने जैसे फैसले ले रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विमुक्त, अर्ध घुमक्कड़ और घुमक्कड़ विभाग का आधा अधूरा सेटअप विकास कार्यों में बाधक बनता है, इसलिए इसका अलग से मंत्रालय बनेगा। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को विमुक्त जाति के लोगों के लिए पूरे प्रदेश में विमुक्त दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जाति प्रमाण पत्र में एससी-एसटी-ओबीसी की तरह प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था की जाएगी।

विमुक्त, घुमक्कड़ समाज के लिए आवासीय विद्यालय और छात्रावासों का निर्माण राज्य सरकार करेगी ताकि इस जाति के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रहे। समाज के लोगों को शैक्षणिक, आवासीय सुविधा देने के साथ इनकी जनसंख्या की अलग से गणना कराने पुर भी सरकार ध्यान देगी ताकि यह पता चल सके कि इस समाज के कितने लोग राज्य में हैं? साथ ही इनके कौशल उन्नयन के लिए कौशल प्रशिक्षण दिए जाने, सहरिया, बैगा जाति की तरह नौकरी में इस वर्ग को भी विशेष रियायत दिए जाने की मांग में घुमक्कड़ समाज के द्वारा की जा रही है।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री चौहान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री निवास को जनता के कल्याण के लिए खोल कर रखा है। यह निवास सिर्फ मुख्यमंत्री का आवास बनकर नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए बना है।

सीएम निवास में आयोजित विशेष पंचायत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद रहे। इस दौरान समाज के लोगों की ओर से व्यवहारिक सामाजिक दिक्कतों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। सीएम से आग्रह किया गया कि विमुक्त, घुमक्कड़ समाज की जनगणना कराई जाए ताकि उसके आधार पर योजना तैयार की जा सके। इस समाज के शैक्षणिक डाटा भी जारी किए जाएं। सीएम से इस वर्ग के जाति प्रमाण पत्र भी जारी किए जाने के मामले में भी ओबीसी और अन्य जातियों की भांति व्यवस्था करने के लिए कहा गया। इस समाज की जातियों के विकास के लिए विभाग में जिला और राज्य स्तर पर स्टाफ बढ़ाने के लिए लिए भी कहा गया।

विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ विभाग के मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि देश की आजादी के 5 साल बाद 1952 में मुक्त होने वाले विमुक्त समाज के लोगों के विकास के लिए राज्य सरकार 13 योजनाएं संचालित कर रही है। इन्हें पीएम आवास देकर घर की सुविधा देने के साथ समाज के बच्चों को पढ़ाई और रोजगार में आगे लाने के लिए समेकित शिक्षा छात्रवृत्ति योजना और नेतृत्व विकास योजना संचालित की जा रही है। इसके साथ ही सरकार इस समाज में शामिल 51 जातियों को लाभ देने के लिए नई योजनाएं भी बना रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close