छत्तीसगढ़
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने दी कोरोना की रोकथाम के लिए 10 लाख की सहयोग राशि
रायपुर
धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने सराहनीय पहल करते हुए कोरोना संक्रमण से लडऩे के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने के लिए रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा, इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी देश के लिए एक गंभीर चुनौती बन कर उभरी है ऐसे में लोगों को इस महामारी से लडऩे के लिए जो जिस प्रकार से सहायता कर सके उसे आगे आना चाहिए विधायक श्रीमती शर्मा ने साथ ही साथ लोगों से अपील की कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निदेर्शों का पालन खुद करें और दूसरों को भी प्रेरित करें जिससे हर कोई इस बीमारी से बच सके।