भोपालमध्य प्रदेश

विद्युत व्यवधान की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार

Spread the love

भोपाल
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने टीकमगढ़ में विद्युत संचालन संधारण की समीक्षा की। उन्होंने जिलान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित प्रावधान अनुसार विद्युत प्रदाय सुनिश्चित कराने, जले/खराब वितरण ट्रांसफार्मर नियमानुसार बदलने तथा उपभोक्ता की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देषित किया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रें में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवधान की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जायेगा और उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि खराब केबिल तथा जले ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाएं तथा बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सही वोल्टेज मिले, मीटर रीडिंग नियमित रूप से समय पर ली जाये तथा ट्रिपिंग की स्थिति में पूर्णत: नियंत्रण रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जन-प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर जिले की विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। ऊर्जा मंत्री ने शिकायतों के संधारण के लिये पंजी बनाने और अधिकारियों को लगातार क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह बाद बैठक में पुनरू समीक्षा की जायेगी।

बैठक में टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी तथा खरगापुर विधायक श्री राहुल सिंह ने भी अपने अपने क्षेत्र की विद्युत समस्याओं की ओर ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close