विंबलडन में हार के करीब जाकर जीते फेडरर
लंदन
नौवें विंबलडन और करियर के रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने की चाहत लिए रोजर फेडरर जब सेंटर ग्रास कोर्ट पर पहले दौर में खेलने उतरे तो उन्हें जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। फ्रांस के एड्रियन मानारिनो ने उन्हें मैच में कड़ी टक्कर दी, मगर घुटने में चोट लगने के कारण वह अंतिम सेट नहीं खेल सके और फेडरर को चार सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 6-7, 3-6, 6-2 से जीत मिली। इस तरह मानारिनो के करियर का शानदार दिन खराब किस्मत के कारण समाप्त हुआ।
फेडरर के सामने मानारिनो ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया मगर वह पहला सेट 4-6 से हार गए। इसके बाद ऐसा लग रहा था की फेडरर सीधे तीन सेटों में जीतकर अपने नाम कर लेंगे मगर दूसरे सेट को जीतने के लिए मानारिनों ने सब कुछ झोंक दिया और 7-6 से उसे अपने नाम किया। फेडरर के खिलाफ दूसरा सेट जीतने के बाद मानारिनो ने अपने खेल में और सुधार करते हुए तीसरा सेट भी 6-3 से जीतकर उलटफेर करने का संकेत दे दिया था।
इसके बाद फेडरर ने शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूती दिखाते हुए चौथे सेट में 41वीं रैंकिंग वाले मानारिनो को 6-2 से हरा दिया। इसी सेट के अंत में मानारिनो का पैर ग्रास कोर्ट पर फिसल गया जिसके चलते उन्हें मैच को छोड़ना पड़ा और फेडरर को विजेता घोषित कर दिया गया। अन्य महिला मुकाबले में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंजलिक कर्बर ने मंगलवार को विंबलडन में पदार्पण कर रही नीना स्टोजानोविक के खिलाफ 6-4, 6-3 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।