वषार्काल का आगाज होते ही डभरा खरसिया मुख्य मार्ग की जर्जर तस्वीर सामने आई
डभरा
डभरा खरसिया मुख्य मार्ग की जो हालत है उसको बयां नहीं किया जा सकता मुख्य सड़क मार्ग तो कहीं दिखाई नहीं देता अलबत्ता गढ्ढों से ही इसकी पहचान हो रही है। वषार्काल की अभी शुरूअता भी ठीक से नहीं हुई हऊ और इस मार्ग पर इतने बडे गढढ़े हैं जो अनायास ही दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
डभरा खरसिया रोड मुख्य मार्ग होने की वजह से इस मार्ग पर भारी वाहनों के साथ ही साथ छोटी वाहनों के यातायात का दबाव हमेशा बने रहता है जिसके कारण दुपहिया वाहनों को काफी परेशानियों का सामनो करना पड़ रहा है। आये दिन इस मार्ग पर भारी वाहनों का फंसना और यातायात का बाधित होना कोई नई बात नहीं है। मुख्य मार्ग की इस दुर्दशा से लोगों को जो परेशानियां हो रही है उसका हाल जानने वाले भी नदाराद हैं। प्रशासन की सेहत पर इस जर्जर मुख्य मार्ग का कोई असर नहीं पड़ रहा है। इयह मुख्य मार्ग अपनी दुर्दशा पर विगत अनेक वर्षों से आंसू बहा रहा है। प्रशासन ने कभी इस मार्ग को स्थायी रूप से दुरूस्त करने के बारे में न तो सोचा न ही इसकी जर्जरता का खाका खींचक इसे अपने वरिष्ठ जनों तक पहुंचाने का प्रयास किया।