क्रिकेटखेल

वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे लियाम प्लंकेट ने छोड़ा अपना देश, भारतीय क्रिकेटरों के साथ अब अमेरिका में खेलेंगे

Spread the love

नई दिल्ली 
साल 2019 में पहली बार वर्ल्‍ड कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्‍सा रह चुके तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने इस सीजन के बाद अपना देश छोड़ने का फैसला किया है। प्लंकेट अब जल्द ही भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। प्लंकेट ने कहा है कि इस सीजन के खत्म होने के बाद वह काउंटी​ क्रिकेट क्लब को अलविदा कह देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि प्लंकेट इंग्लैंड को छोड़ने के बाद अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) में खेलेंगे। यह वही लीग है, जिसमें उन्‍मुक्‍त चंद सहित भारत के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं। 36 साल के प्लंकेट ने 2005 से लेकर 2019 तक इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्‍ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने सुपर ओवर में बाउंड्री नियम के आधार पर जीत दर्ज करके पहली बार वर्ल्‍ड कप जीता था। प्लंकेट ने इंग्लैंड के लिए 124 मैचों में 201 विकेट लिए हैं। वह पहले भी अमेरिका में शिफ्ट होने का प्लान बना चुके थे। प्‍लंकेट की पत्‍नी इमेलेहा खुद अमेरिका की है। उन्होंने 2018 में ही इमेलेहा से शादी की थी। 

प्लंकेट ने कहा, ' मैंने इंग्‍लैंड के साथ शानदार करियर का आनंद लिया और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद मुझे अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनों में खेल को बढ़ावा देने में मदद करने के काबिल होने पर खुशी हो रही है। सरे के हर एक शख्‍स का शुक्रिया करता हूं, जिन्‍होंने पिछले तीन साल से मेरा सपोर्ट किया है।' प्लेंकेट हाल में द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले थे, जहां वह द वेल्‍श फायर टीम का हिस्‍सा थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close