छत्तीसगढ़
वरिष्ठ पत्रकार अरूण बंछोर का असामयिक निधन
रायपुर
वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार बंछोर का गुरूवार की सुबह असामयिक निधन की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया। फेफड़े में शिकायत होने पर पहले उन्हे गायत्री हास्पिटल में दाखिल कराया गया था। बाद में एम्स ले जाया गया। एम्स में ही उन्होने अंतिम सांस ली। उन्होने दैनिक अमृत संदेश, सन स्टार, राष्ट्रीय हिन्दी मेल जैसे अखबारों में सेवाएं दे चुके थे। पिछले कुछ वर्षों से वे छत्तीसगढ़ी सिनेमा पर केंद्रित पत्रिका छालीवुड स्टारडम का प्रकाशन कर रहे थे। वे छत्तीसगढ़ी सिनेमा पर अवार्ड समारोह का आयोजन भी करते रहे थे। उनके निधन पर पत्रकार साथियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है।