रायपुर
छग प्रदेश टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी लारेन्स सेंटियागो का दुखद निधन आज प्रात:6 बजे नारायणा हॉस्पिटल में हो गया,प्रदेश के मुख्यमंत्री एव छग प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने लारेन्स सेंटियागो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे प्रदेश टेनिस की बहुत बड़ी क्षति कहा जिसकी भरपाई नही की जा सकेगी।
प्रदेश टेनिस एवम ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने लारेन्स सेंटियागो के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा के मैंने अपना एक अच्छा दोस्त ,कर्मठ कार्यकर्ता और हँसमुख स्वभाव के धनी व्यक्ति को खो दिया जिन्होंने अपने परिवार की टेनिस विरासत को न सिर्फ संभाल कर रखा ,अपितु उसे और आगे बढ़ाया मेरी अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि के साथ मेरी ईश्वर से यह कामना है की परिवार को दुख की इस घडी में ईश्वर संबल प्रदान करे
आल इंडिया टेनिस संघ के आजीवन अध्यक्ष अनिल खन्ना एवम महासचिव अनिल धुपर ने भी अपनी Ÿश्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा के उन्होंने अपना दोस्त और एक शानदार टेनिस खिलाड़ी खो दिया। प्रदेश टेनिस संघ के चेयरमैन डॉ ए फरिश्ता, पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा ,डॉ अजय पाठक ,सहित संघ के समस्त पदाधिकारियों एवम छग प्रदेश के समस्त टेनिस खिलाडिय़ों ने आज स्व सेंटियागो के आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।