लॉकडाउन: 70 हजार अतिथि शिक्षकों को 30 अप्रैल तक का मानदेय देने के आदेश
भोपाल
नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक तीन महीनों से हडताल कर रहे थे। इस बीच चीन से भारत में कोरोना वायरस ने दस्तक दी। अतिथि शिक्षकों के आंदोलन का कोई निष्कर्ष निकलता तब तक प्रदेश में सरकार बदल गई। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। राजधानी के शाहजहांनी पार्क से हडताली अतिथि शिक्षक घर चले गये लेकिन उनका दावा है कि आंदोलन आॅनलाइन मोड पर अभी भी जारी है शनिवार को उनके आंदोलन के 143 दिन हो चुके हैं। इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के स्कूलों में सेवाएं दे रहे 70 हजार अतिथि शिक्षकों को लॉकडाउन की अवधि का मानदेय जारी करने के आदेश दिये हैं।
लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी जेडी, डीईओ , बीईओ और संकुल प्राचार्यों को भेजे आदेश में लॉकडाउन पीरियड को ड्यूटी पीरियड(कर्तव्य अवधि) मानते हुए मार्च महीने में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को लॉकडाउन पीरियड (अप्रैल महीने ) का मानदेय देने के आदेश दिये हैं। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार का कहना है कि हमें सरकार पर पूरा भरोसा है हमारे नियमितीकरण की मांग जरूर पूरी होगी।