छत्तीसगढ़

लूटेरों का हौसला-शराबियों को शराब दुकान में ही लूट लिया

Spread the love

रायपुर
लूटेरों का हौसला देखिए राजधानी के शराब दुकान में शराब खरीदने लाइन में लगे लोगों के बीच में घूसकर ही लूट की घटना को अंजाम देने लगे। उनकी दबंगई देखिए वे मारपीट व धमकी चमकी तक पर उतर आए थे। लेकिन शराबी भी कहां कम पड?े वाले थे,तीन में से एक को तो उन्होने पकड़ लिया और बकायदा पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार भी करवा दिया। फरार हुए दो आरोपियों की तलाश जारी है।

समता कॉलोनी निवासी ललित साहू ने बताया कि बुधवार देर शाम वो उरला की शराब दुकान में शराब लेने गया। लाइन में लगकर काउंटर तक पहुंचने का इंतजार करने लगा। इतने में एक बदमाश ने उसकी जेब में हाथ डाला। ललित ने उसे पकड़ लिया। इस पर उस युवक ने जबरन ललित के गले में पहनी चांदी की चेन छीन ली। वहां हंगामा हो गया। बदमाश ने चालाकी से चेन किसी और साथी को पकड़ा दी। मौके का फायदा उठाकर वो वहां से निकल गया।

ललित जब दुकान के बाहर आया तो पता चला कि उसी युवक ने गुढियारी के रहने वाले जितेंद्र साहू के 500 रुपए लूट लिए। लूटेरे के साथियों ने लाल सिंह राजपूत नाम के व्यक्ति का मोबाइल पर्स लूट लिया। लाल सिंह के पर्स में 8900 रुपए थे। लोगों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी। ललित इस बीच लूट करने वाले युवक को ढूंढ रहा था। दुकान के सामने से भागता हुआ वो युवक मिल गया मगर उसके साथी फरार हो गए। बदमाश ने अपना नाम बोचू बताया। उसके साथी आकाश औैर राकेश बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली जिनकी तलाश जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close