लीडर्स समिट- अभी टला नहीं है जलवायु परिवर्तन का खतरा: पीएम मोदी
नई दिल्ली
क्लाइमेट लीडर्स समिट में बोलते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है। ये महामारी भी हमें याद दिला रहा है कि जलवायु परिवर्तन दुनियाभर के लोगों के लिए एक चुनौती है। इससे निपटने के लिए तेजी से बड़े पैमाने पर काम करने की जरूरत है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कार्बन उत्सर्जन बाकी देशों के मुकाबले कम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का रहन-सहन अभी भी काफी पारंपरिक है, जिसके चलते यहां कार्बन उत्सर्जन कम है। वैश्विक औसत के मुकाबले भारत में 60 फीसदी कम कार्बन उत्सर्जित होता है। पीएम मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मिलकर 'भारत-अमेरिका जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी' को शुरू कर रहे हैं।
40 वर्ल्ड लीडर हो रहे हैं शामिल
दो दिन चलने वाली इस क्लाइमेट समिट की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कर रहे हैं। यह वर्चुअल तरीके से हो रही है। इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शिरकत करेंगे। समिट के पहले सेशन में आज पीएम मोदी का भाषण हुआ है। समिट के पहले सेशन की थीम है- 2030 तक सहभागिता। इस समिट में कुल 40 राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। इस समिट में दुनिया के ज्यादातर बड़े देशों को बुलाया गया है लेकिन पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया गया है।