अन्य खेलखेल

रोहित ने पंत को बताया था धवन का जूनियर वर्जन

Spread the love

नई दिल्ली
ऋषभ पंत शिखर धवन के जूनियर वर्जन हैं। यह बात रोहित शर्मा ने गौरव कपूर के यूट्यूब शो ‘ब्रेकफॉस्ट विद चैंपियंस’ के सीजन 6 में दिए गए एक इंटरव्यू में कही थी। उसी शो के दौरान रोहित ने बताया था कि धवल कुलकर्णी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू वेड को स्लेज किया था। धवल कुलकर्णी इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। वह भारत के लिए 12 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं।

उस शो में रोहित के साथ शिखर धवन भी मौजूद थे। शो के दौरान गौरव कपूर ने रोहित शर्मा से विदेशी दौरों पर स्लेजिंग की घटनाओं को लेकर सवाल किया था। इस पर रोहित ने कहा, ‘धवल कुलकर्णी ने भी ऐसा ही कुछ किया था। हम लोग कहीं पर ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे। मैथ्यू वेड है ना उनका लेफ्टी बैट्समैन। वह बैटिंग कर रहा था। उसके बल्ले का किनारा लगकर गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी। धवल गेंद को रोकने के लिए उसके पीछे-पीछे भाग रहा था। गेंद को फील्ड करने के बाद धवल उसको उल्टा सीधा बोल रहा था। पता नहीं कौन सी भाषा में बोल रहा था।’

रोहित ने बताया, ‘तो मैथ्यू वेड ने बोला, पार्डन (माफ कीजिए मैं सुन नहीं पाया) तुम क्या कह रहे हो? इस पर धवल ने बोला, ‘व्हाट पार्डन-पार्डन, गो टू द गार्डन (क्या पार्डन-पार्डन लगा रखा है, तुम जाओ गार्डन)। यह सुनते ही मैथ्यू वेड हिल गया था, हिल गया था वह। पागल हो गया था।’ इसके बाद गौरव ने शिखर से पूछा, ‘अच्छा अब तुम लोग टीम के सीनियर बन चुके हो। तो बताओ किस जूनियर को देखकर लगता है कि रोहित का छोटा रूप है, आदत में, स्वभाव में।’

फिर रोहित की ओर देखते हुए कहा, ‘कौन लगता है कि शिखर जैसा है?’ रोहित ने कहा, ‘शिखर के जैसा यार तो ऋषभ पंत है। असल में पंत को ही बोलने की आदत है। थोड़ा मुंह फट है। वह चिंता नहीं करता किसी चीज की। तगड़ा है, हां थोड़ा कद कम है बस।’ गौरव ने कहा, ‘बड़ा हो जाएगा तो हाइट भी बढ़ जाएगी।’ इस पर धवन ने हंसते हुए कहा, ‘स्मार्ट भी कम है थोड़ा।’ यह सुनकर तीनों हंसने लगे।

फिर शिखर धवन ने रोहित की ओर देखते हुए कहा, ‘तेरे जैसा पृथ्वी शॉ है। क्योंकि वही है तेरी तरह बेफिक्र, लेकिन अच्छी चीज यह है कि हमारा कोई भी युवा खिलाड़ी ऐसा नहीं है कि वह हमारी तरह बनना चाहता हो। वह जो खुद है वैसे ही रहना चाहता है ।यह सही भी बात है।’ रोहित ने भी कहा, ‘हां, आप किसी की तरह बन नहीं सकते। बेशक आप उसके नक्शेकदम पर चल सकते हैं, लेकिन कोई किसी की तरह बन नहीं सकता।’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close