क्रिकेटखेल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: रोमांचक मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हरा फाइनल का टिकट कटाया

Spread the love

रायपुर
सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने ब्रायन लारा की अगुआई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेड्स की ओर से रखे गए 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज लीजेंड्स टीम ने 6 विकेट पर 206 रन ही बना सकी। इससे पहले विंडीज लीजेंड्स ने टॉस जीतकर इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 218 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) और सचिन ने इंडिया को अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। सचिन ने 42 गेंदों पर 65 रन बनाए वहीं युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 49 रन ठोक डाले।

यूसुफ पठान ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली वहीं सहवाग ने 17 गेंदों पर 35 रन बनाए। मोहम्मद कैफ 21 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। विंडीज की ओर से टिनो बेस्ट ने दो जबकि आर ऑस्टिन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को पहला झटका विलियम पर्किंस के रूप में 19 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद ओपनर ड्वेन स्मिथ और नरसिंह देवनारायण ने क्रमश: 63 और 59 रन की पारी खेली। लारा 28 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। विंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी लेकिन 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर देवनारायण रन आउट हो गए। इंडिया लीजेंड्स की ओर से विनयकुमार ने दो विकेट लिए जबकि इरफान पठान, मनप्रीत गोनी और प्रज्ञान ओझा ने एक एक विकेट चटकाया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close