छत्तीसगढ़

रैंप वॉक में दिखा अनेक राज्यों के मॉडल, 50 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Spread the love

रायपुर
आर्ना फाउंडेशन छत्तीसगढ़ भारत के तत्वावधान में राजधानी के एक निजी होटल में मिस, मिसेज, टीनएज आइकॉन आॅफ इंडिया और ब्यूटी आइकॉन इंडिया का नेशनल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा जलवा बिखेरा।

आयोजक समाजसेवी रूना शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी में चयन किया गया। साथ ही आइकॉन इंडिया अवार्ड भी टाइटल्स थे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, तंबाकू छोड़ो, स्वच्छ भारत, भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में विशेष रूप से बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुराधा शर्मा, इंटरनेशनल मॉडल मोनिका स्वामी, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय बत्रा ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में त्रिलोक बरढि?ा, विशेष अतिथि अजय सहाय, अविनाश गोयल, राजेश बरलोटा, स्मिता पांडे रहे उपस्थित थे।

डीएस मिश्रा, बंटी चंद्राकर, मोनिता साहू, कंचन चरण द्वारा विजेताओं का चयन किया गया। प्रतिभागियों को इंट्रोडक्शन राउंड, ट्रेडिशनल ड्रेस अप, फॉर्मल ड्रेस अप और क्रिएटिविटी राउंड की परफार्मेंस के आधार पर विनर चुने गए।

प्रतियोगिता का विनर

  • मिसेज आइकन आफ इंडिया – विनर अंजली शर्मा, फर्स्ट रनरअप मिताली यदुवंशी, सेकंड रनर अप रेणुका
  • मिसेज का टाइटल – विनर सोनम श्रीवास्तव, फर्स्ट रनरअप प्राची, सेकंड रनरअप प्रियंका उपाध्याय
  • टीएनएज कैटेगरी – विनर हर्षिता मोटवानी, फर्स्ट रनरअप बिरजा नंदिनी, सेकंड रनर अप अध्यसा मंजरी
  • किड्स कैटेगरी बाय – युवराज शारदा (गोल्ड), सोहेल यादव (सिल्वर)
  • गर्ल्स किड्स कैटेगरी – श्रीनिका गिल और आयुषी अधिकारी
  • प्लैटिनस – विनर दीपा कुमारी, फर्स्ट रनरअप संगीता देवांगन, सेकंड रनर अप नेहा अग्रवाल
  • थर्ड बोल्ड ब्यूटीफुल – विनर प्रभा हुसैन
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close