देश

रेलवे चलाएगा दिल्ली से बिहार और यूपी के लिए 5 स्पेशल ट्रेन

Spread the love

 
नई दिल्ली

 सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की एकबार फिर से राजधानी में बीते साल वाली तस्वीरें उभर आईं। अंतर्राज्यीय बस टर्मिनलों पर लाखों प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। सीएम ने प्रवासियों से कहा है कि 'मैं हूं ना', लेकिन घर जाने वालों पर उनकी बातों का कोई असर नहीं पड़ा और बिहार-यूपी जाने वालों के हुजूम को देखते हुए रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री भी रोक देनी पड़ी। हालांकि, देश के सबसे बड़े पब्लिक ट्रांसपोर्टर ने कहा है कि वह अपनी सेवा लगातार जारी रखेगा और यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कुछ खास स्टेशनों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा ताकि पैसेंजरों की भीड़ को कम किया जा सके। अब उत्तर रेलवे ने 5 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। अब महाराष्ट्र में भी संपूर्ण लॉकडाउन की चर्चा के बीच प्रवासियों का पलायन बढ़ने की आशंका शुरू हो गई है।
 
नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को 23.55 पर नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन 22.45 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। ये ट्रेन मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा, देवरिया सदर, सेवन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हायाघाट और लहेरिया सराय स्टेशनों पर रुकेगी।
 
यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से 21 अप्रैल को 23.45 पर रवाना होगी और नेपाल बॉर्डर पर स्थित बिहार के रक्सौल स्टेशन तक जाएगी। रास्ते में यह ट्रेन पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदाली, फैजाबाद, अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, सुरैमानपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
 
यह ट्रेन 20 अप्रैल 23.15 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर अगले दिन 23.30 बजे बिहार के सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान ये अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, देवरिया, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय और खगड़िया रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।
 
ये ट्रेन भी 21 अप्रैल को 23.15 बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन 19.30 बजे बिहार के भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी। ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, लखीसराय, हाथीदा जंक्शन, कजरा,अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर भी रुकेगी। 20 अप्रैल को यह ट्रेन 23.15 बजे नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी और अगले दिन 14.00 बजे पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।
 
दिल्ली से बिहार और यूपी के स्टेशनों के लिए छूटने वाली ऊपर की 5 ट्रेनों के अलावा गुजरात के राजकोट से एक स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को दिन के 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजे बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी। यही ट्रेन समस्तीपुर से सुबह 6.20 बजे चल देगी और शुक्रवार को सबेरे 3 बजे राजकोट पहुंचेगी। रास्ते में ये अहमदाबाद, च्यापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कन्नौज, कानपुर, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकेगी।
 
ये स्पेशल ट्रेन मुंबई के बांद्रा स्टेशन से 21 अप्रैल को 19.25 पर चलेगी और शुक्रवार सुबह 6.05 पर गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज इस प्रकार हैं- बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा,सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ सिटी, बाराबंकी और बस्ती।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close