रेनॉल्ट ने अपनी सबसे सफल हैचबैक का अपडेट वर्जन किया लॉन्च
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने भारत में अपने 10 वर्ष पूरे होने के मौके पर अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक क्विड का नया वेरिएंट 2021 Renault kwid को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी के मुताबिक मौजूदा कार से इस कार को बेहतर फीचर्स के साथ उतारा गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 4.6 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6 लाख रुपये हो जाती है।
रेनॉल्ट ने नई क्विड को सिर्फ फीचर्स से ही हाइटेक नहीं बनाया बल्कि कंपनी ने इसको बाहर से भी आकर्षक बनाते हुए सको डुअल कलर टोन स्कीम के साथ लॉन्च किया है। जिसमें व्हाइट कार के साथ ब्लैक कलर की रूफ दी गई है। कंपनी ने नई कार में मौजूदा कार का इंजन ही दिया है। जिसमें इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं। इस कार में पहला इंजन 0.8 लीटर क्षमता वाला 799 सीसी का इंजन है। यह इंजन 3 सिलेंडर वाला है जो 54 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इसका दूसरा इंजन 1.0 लीटर क्षमता वाला 999 सीसी का है। यह इंजन 3 सिलेंडर वाला है जो 68 बीएचपी की पावर के साथ 91 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।
इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने मौजूदा कार से हटकर इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर दिया जाएगा। इसके अलावा कार में कीलेस एंट्री, कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, मैनुअल एसी और रियर सीट पेसेंजर के लिए 12 वोल्ट का चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।