रियल केयर फाउंडेशन ने उठाया 43 छात्राओं की नर्सिंग की संपूर्ण पढ़ाई का जिम्मा
रायपुर
रियल ग्रुप के रियल केयर फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के इस दौर में बड़ा कदम उठाते हुए नर्सिंग की पढ़ाई कर रही 43 छात्राओं का संपूर्ण पढ़ाई का खर्च उठाते हुए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की। रियल ग्रुप के चैयरमैन राजेश अग्रवाल सभी चयनित बच्चों की फीस का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर रियल इस्पात के डायरेक्टर समूह से रमेश अग्रवाल, बंसत अग्रवाल, रितेश जिंदल, बालाजी नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर नितिन पटेल एवं आदर्श नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर विजय अग्रवाल, विवेक सक्सेना सहित सभी टीचर व चयनित छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि इस कदम से न केवल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में योगदान मिलेगा, बल्कि महिला सशक्तीकरण का भी यह पर्याय बनेगा। इन छात्रों के चयन के समय कुछ विशेष बात पर ध्यान दिया गया। जैसे जनरल नॉलेज, बेस्ट पर्सनालिटी, संयमित व्यवहार सहित त्याग, समर्पण, सेवा का समावेश हो। इसके बाद प्रशासनिक मापदंड अनुरूप छात्राओं के पसंदीदा बालाजी नर्सिंग कॉलेज एवं आदर्श नर्सिंग कॉलेज में नियमानुसार एडमिशन करवाया गया।