रिटेल बिजनेस पर मुकेश अंबानी की निगाहें – 2024 तक 10 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी
नई दिल्ली
देश के जाने-माने बिजनेस मैन मुकेश अंबानी ने वृहस्पतिवार को रिलायंस एजीएम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जहां एक तरफ पिछले एक साल का ब्यौरा अपने निवेशकों के सामने रखा वहीं, दूसरी तरफ भविष्य की योजनाओं को स्पष्ट किया। आज की उनकी स्पीच के बाद यह साफ नजर आ रहा है कि अगले कुछ सालों में रिलायंस रिटेल मार्केट के बड़े हिस्से को तक अपना विस्तार करना चाहती है। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा कि आने वाले पांच सालों में रिलायंस 3 से 5 गुणा तेजी की रफ्तार से इस इंडस्ट्री में ग्रोथ करने का लक्ष्य बनाई है।
मुकेश अंबानी ने वृहस्पतिवार की अपनी स्पीच में कहा कि कोरोना काल में रिलायंस रिटेल का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी ने 1500 नए स्टोर खोले गए हैं। देश में इस समय रिलायंस रिटेल के 12,711 स्टोर हैं। उन्होंने कहा, 'हर 8 में से एक भारतीय रिलायंस रिटेल से शाॅपिंग करता है' उन्होंने बताया वह अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनी से 6 गुना आगे हैं। उन्होंने बताया पिछले एक साल में अपैरल एंड फुटवियर की 18 करोड़ बिक्री हुई। JIOMART को एक दिन में सबसे अधिक 6.5 लाख ऑर्डर मिले।