रायसेन जिले में खरीफ सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध
भोपाल
रायसेन जिले में खरीफ़ सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि वर्तमान में रायसेन जिले को लगभग 16,500 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है, जिसमें से 10,700 मीट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया जा चुका है। साथ ही 5,600 मीट्रिक टन यूरिया समितियों में उपलब्ध है। इसी प्रकार जिले को लगभग 24,000 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो चुका है जिसमें से 17,200 मीट्रिक टन डीएपी किसानों को वितरित किया जा चुका है। डीएपी समितियों के पास भी फिलहाल 6,750 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। जिले को 1132 मीट्रिक टन सुपरफॉस्फेट भी प्राप्त हो चुका है जिसमें से 900 मीट्रिक टन किसानों को वितरित किया जा चुका है। वर्तमान में 232 मीट्रिक टन सुपर फॉस्फेट समितियों में उपलब्ध है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 1223 मीट्रिक टन एनपीके (कॉम्प्लेक्स) भी प्राप्त हो चुका है जिसमें से करीब 100 मीट्रिक टन किसानों को वितरित किया जा चुका है जबकि 1123 मीट्रिक टन एनपीके समितियों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले को हर 3 से 4 दिन के बीच में मंडीदीप और विदिशा में रैक के माध्यम से लगातार खाद उपलब्ध हो रहा है। पूरे जिले में कहीं भी खाद की कमी नहीं है। जिले में समितियों के पास डबल लॉक में तथा निजी खाद विक्रेताओं के पास वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप खाद उपलब्ध है। साथ ही रेलवे रैक के माध्यम से भी खाद प्राप्त हो रहा है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने जानकारी दी कि इस वर्ष सम्पूर्ण खरीफ सीजन 2020 के लिये लगभग 32,000 मीट्रिक टन यूरिया, 38,000 मीट्रिक टन डीएपी, 8,000 मीट्रिक टन सुपर फॉस्फेट, 1500 मीट्रिक टन पोटाश, 1200 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स (एनपीके) खाद की आवश्यकता होगी। यह आवश्कता सितंबर 2020 के लिये रहेगी।