रायपुर AIIMS में टेलिमेडिसन सेवा शुरू, इन नंबरों पर कॉल कर ले सकते है सलाह
रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के एम्स (AIIMS, Raipur) अस्पताल में टेलीमेडिसिन (Telemedicine) सेवाएं शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य संबंधि परेशान आने पर अब फोन पर ही डॉक्टर्स (Doctor) से सलाह ली जा सकती है. इस नई व्यवस्था के तहत एम्स के दस विभागों के चिकित्सक फोन के जरिए लोगों को मेडिकल एडवाइज दे सकेंगे. आप वीडियो कॉल (Video Call), वाइस कॉल (Voice Call) या चेटिंग (Chatting) कर अपनी परेशानी का हल डॉक्टर से पूछ सकते हैं. एम्स के पुराने मरीज जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है और गंभीर रोगी अस्पताल द्वारा जारी नंबरों पर कॉल कर विशेषज्ञ की सलाह ले सकेंगे.
डॉक्टर्स सलह दो शिफ्ट में देंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी. इसमें जनरल मेडिसिन, सर्जरी, गायनीकोलॉजी एंड आब्सट्रेटिक्स, ईएनटी और दंत रोग के डॉक्टर मौजूद रहेंगे. तो वहीं दूसरी शिफ्ट सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. इसमें बाल रोग, नेत्र, हड्डी और त्वचा रोग के डॉक्टर सलाह देने के लिए मौजूद रहेंगे. एम्स प्रबंधन ने मनोचिकित्सा के लिए सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक का समय निर्धारित किया है.
एम्स रायपुर के निदेशक प्रो. डॉ. नितिन एम. नागरकर के मुताबिक एम्स आज से टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है. इस दौरान रोगी मोबाइल के माध्यम से डॉक्टर्स से राय ले सकते हैं. एम्स ने कोरोना वायरस संबंधी परेशानियों और सवालों के लिए दो अलग हेल्पलाइन भी चालू कर दिया गया है. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कई इलाकों से मरीद एम्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में इस नई सुविधा से जरूरतमंद मरीजों को काफी राहत मिल सकती है. टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवाएं सोमवार से शनिवार के बीच उपलब्ध रहेगी.