रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने बुलाई एक एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की निविदा
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर की पहल पर शहर के आमापारा चौक के समीप मौजूद कारी तालाब के जीर्णाेद्धार का कार्य अंतिम चरण में है। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा इस धरोहर के कायाकल्प की योजना तैयार कर सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एम.डी. सौरभ कुमार के निर्देश पर तालाब संरक्षण व संवर्धन कार्य योजना के अंतर्गत इस तालाब में गहरीकरण, साफ-सफाई, पौधरोपण सहित सौंदर्यीकरण का काम जल्द ही पूर्ण होगा। इस तालाब में पहुंचने वाले पानी के शुद्धिकरण के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी एक एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित कर रहा है, जिसके लिए निविदा भी आमंत्रित की गई है।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के जी.एम. तकनीकी एस.के. सुंदरानी के अनुसार कारी तालाब में पौधरोपण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, वहीं सौदर्यीकरण कार्य को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। लगभग डेढ़ माह में सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे और शहरवासी बहुत जल्द तालाब की रौनक का आनंद उठा सकेंगे। लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से जारी इस कार्य में तालाब का गहरीकरण, साफ-सफाई, ब्यूटीफिकेशन, इलेक्ट्रीफिकेशन, ड्रेन निर्माण, पाथवे, बैठक व्यवस्था, गजीबो निर्माण, चेंजिंग रूम और टॉयलेट निर्माण किया जा रहा है।