रायपुर रेल मंडल को 5 विभागीय दक्षता व 11 माइनर शील्ड से गया नवाजा
रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 66 वॉ रेल सप्ताह समारोह, बिलासपुर में महाप्रबंधक, गौतम बनर्जी द्वारा रायपुर रेल मंडल रायपुर रेल मंडल के 5 विभागों को विभागीय दक्षता शील्ड एवं 11 माइनर शील्ड से पुरस्कृत किया गया। इन शील्डों को रायपुर रेल मंडल के प्रांगण में सुसज्जित कर प्रदर्शन किया गया जिससे सभी कर्मचारियों अधिकारियों का उत्साहवर्धन हो और इसी प्रकार लगन से कार्य करें ताकि रायपुर रेल मंडल भारतीय रेलवे में सिरमोर बना रहे।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता जी ने रायपुर रेल मंडल के लिए इसे एक गौरव का विषय बताया एवं कहा की हमने 5 विभागीय दक्षता शील्ड एवं 11 माइनर शील्ड्स प्राप्त की है। यह आप सभी की मेहनत कठिन परिश्रम ऊजार्वान अधिकारियों की टीम कर्मचारी उत्साहित स्टॉफ के सार्थक प्रयासों के कारण ही संभव हुआ है। रायपुर रेल मंडल को सर्वाधिक शील्ड मिलने पर श्याम सुंदर गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत एवं लगनशीलता का परिणाम बताया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) लोकेश विश्नोई एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डॉ दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने सभी रेल उपभोक्ताओं, अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर रायपुर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।