राजा चौधरी ने फेसबुक पर बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में 'मोमेंट ऑफ माय लाइफ' लिखा है। राजा ने इमोशनल होते हुए कहा, 'मैं उससे 13 साल बाद मिला। जब मैं आखिरी बार उसे देखा था तब वह बच्ची थी अब वह बड़ी हो गई है।'
राजा ने बताया, 'पलक और मैं एक-दूसरे से वॉट्सऐप मेसेज पर टच में रहे हैं। हर दिन मैं उसे गुड मॉर्निंग मेसेज भेजा करता हूं, लेकिन हम मिले नहीं थे। मैं अपने पैरंट्स के साथ मेरठ में रहता था, लेकिन कुछ काम से मुंबई आया था तो मैंने पलक को फोन किया, जो फिल्म अपनी फिल्म की तैयारी में लगी थी। उसने काम के बीच से समय निकाला और हम अंधेरी के एक होटेल में करीब डेढ़ घंटे के लिए मिले। हमारे बीच किसी तरह की शिकायत नहीं थी और हमने पास्ट को लेकर कुछ भी डिस्कस नहीं किया।'
उन्होंने बताया, 'हमारे बीच केवल प्यार भरी बातें हुईं। मैंने उसे केवल हमारी फैमिली यानी उसके दादा-दादी, चाचा-चाची वगैरह के बारे में बताया। वह उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक थी और उसने कहा कि वह हम सबसे मिलने के लिए जल्द ही आएगी। यह हम दोनों की लाइफ का नया फेज है। मैं आज भी उसके लिए केयरिंग और लविंग पिता की तरह हूं।'
राजा का कहना है कि लाइफ ने उन्हें अपने और बेटी के बीच की चीजों को सही करने के लिए दूसरा मौका दिया है और इसे सही करने की कोशिश में वह लगे हैं। उन्होंने कहा, 'इतने सालों में पलक के लिए मेरा प्यार कभी चेंज नहीं हुआ। भले ही मुझे इतने सालों तक उससे मिलने नहीं दिया जाता रहा, लेकिन अब वह बड़ी हो गई है और अपने फैसले खुद ले सकती है। काश कि मैं उससे हमेशा मिल पाता। लेकिन कोई बात नहीं, मैंने उन हर पलों को मिस किया है जिसमें एक बाप अपनी बेटी के साथ इंजॉय करता है, उसका बढ़ना, स्कूल जाना, पसंद-नापसंद सबकुछ।'
राजा चौधरी ने कहा, 'लेकिन आज जब मैं उससे मिला तो महसूस हुआ कि मेरी बेटी पलक बेहद खूबसूरत दिखने लगी है और इसके लिए श्वेता तिवार का शुक्रिया। मैं वाकई अब बेहद खुश हूं।'
बता दें कि साल 1998 में श्वेता और राजा ने शादी रचाई थी। आपसी कलह के बाद दोनों साल 2012 में अलग हो गए। याद दिला दें कि साल 2011 में श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि राजा चौधरी ने घर में घुसकर उनके और उनके दोस्त अभिनव कोहली के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। श्वेता ने पुलिस को बताया कि जब वह बिग बॉस के घर में थीं तब भी राजा ने उनके घर पर जाकर उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा चौधरी ने श्वेता के साथ अपने बिगड़ते रिश्ते पर कहा था, ' श्वेता तबय बिग बॉस के घर में थीं और अभिनव कोहली मेरी बेटी और उसकी नानी के साथ उसके घर में रह रहा था। एक बार जब मैं अपनी बेटी को देखने गया तो पाया कि अभिनव काफी रूड हो रहा था। वह एक मालिक की तरह मेरी बेटी को आदेश दे रहा था कि अंदर जाओ, यहां मत बैठो।' यहां तक कि राजा ने पलक को बहुत अनुचित तरीके से देखने का भी आरोप लगाया था और कहा था कि इसके बाद उनका खून खौल उठा था। हालांकि, राजा ने बताया कि जब श्वेता 'बिग बॉस' के घर से बाहर आईं तो उन्होंने सबकुछ अलग तरीके से लेना शुरू कर दिया और फिर सारी चीजें खराब हो गईं।
साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी रचा ली, जिनसे उन्हें बेटा रेयांश है। हालांकि, इन दिनों अभिनव के साथ भी उनकी शादीशुदा लाइफ में उठापटक की खबरें हैं।