राजधानी के विभिन्न इलाकों से मिले कोरोना संक्रमित
रायपुर
राजधानी रायपुर में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे है और ताजा मामले में कबीर नगर से 35, एम्स में 27, शंकरनगर, शिवानंद नगर से 26-26 व समता कॉलोनी से 22 के अलावा रजिस्टार आॅफिस से 3 कोरोना संक्रमित मिलने के अलावा विभिन्न इलाकों से पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
जिन इलाकों से नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें अमलीडीह से 19 लोग, कुशालपुर-8, फाफाडीह-3, कबीर नगर 35 लोग, अवधपुरी भाठागांव-16, कालीबाड़ी, समता कॉलोनी-22, अशोक नगर-गोगांव, लाभांडी, सरोरा 2, शांति नगर, शांति विहार, गुढिय़ारी से 23, राजातालाब 6 लोग, दलदल सिवनी-मोवा 8, शिव विहार कॉलोनी, खम्हारडीह, अवधिया पारा, सुुंदर नगर 4, अशोका रतन-3, पार्थिव प्रोविसन, सिमरन सिटी, देवेंद्र नगर-12, आॅफिसर्स कॉलोनी-3, शैलेंद्र नगर 3, पुलिस लाइन बैरन बाजार-5, पंडरी तरई 3, तेलीबांधा 15, लव कुश विहार चौबे कॉलोनी 12, समता कॉलोनी 22, कबीर नगर 35, शंकर नगर से 26, कबीर नगर से 35, एम्स अस्पताल में 26, गोलबाजार, भनपुरी-8 लोग, अवंति विहार 5, सिविल लाइन 9, शिवानंद नगर 26 लोग, टिकरापारा-8, संजय नगर, संतोषी नगर-10, डंगनिया-5, एकता नगर, न्यू चंगोराभाठा-19, लाखे नगर, कोटा-6, खमतराई-3, कापा, कचना, आशीर्वाद हॉस्पिटल, बीएसयूपी कॉलोनी, बोरियाखुर्द-3, नहरपारा-2, स्वर्णभूमि-आमासिवनी, खमतराई, सड्डू, डीकेएस हॉस्पिटल, बोरियाकला, हर्ष टावर, एम्स-27, महावीर नगर, टाटीबंध 17, बोरियाकला-माना, डीडी नगर-7, बैरनबाजार, प्रियर्दशनी नगर, सरोना, प्रोफेसर कॉलोनी-7, अविनाश न्यू कॉउंटी-4, सीएसपी आॅफिस, लालपुर, बीएसयूपी कॉलोनी कचना, विधायक कॉलोनी राजभवन, रजिस्टार आॅफिस से 3-3 शामिल है।