रविवार को कुछ घंटे बंद रहेगी सभी बैंकों की आरटीजीएस सेवा
नई दिल्ली
फंड ट्रांसफर को लेकर आरटीजीएस सेवा (रीयल टाइम ग्रास सेटलमेंट सिस्टम) आगामी रविवार 18 अप्रैल 2021 को कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को कहा है कि 17 अप्रैल 2021 को कारोबार बंद होने के बाद आरटीजीएस के टेक्निकल अपग्रेड को निर्धारित किया जाए। इसका मतलब यह हुआ कि आरटीजीएस सेवा का रविवार 18 अप्रैल 2021 की रात 12 बजे से इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। टेक्निकल अपग्रेडेशन के चलते 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक इसकी सेवाएं बाधित रहेंगी। यह अपग्रेडेशन आरटीजीएस सिस्टम की डिजास्टर रिकवरी टाइम को बेहतर करने और लचीलेपन को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
18 अप्रैल को कुछ घंटों के लिए सिर्फ आरटीजीएस की सेवाएं ही बाधित रहेंगी और इस दौरान बैंकिंग लेन-देन के लिए एनईएफटी सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। एनईएफटी सिस्टम 18 अप्रैल की रात 12 बजे दोपहर 2 बजे के बीच भी ऑपरेशनल रहेगा।