छत्तीसगढ़

रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश सिंह को सौंपी चाबी

Spread the love

रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में काफी अर्से से चीरघर की कमी महसूस की जा रही थी इस कमी को सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा 10 लाख की लागत से नव निर्मित शव विच्छेदन गृह का गया निर्माण कर इसे दूर किया गया जिसका गुरूवार को महामाया ट्रस्ट द्वारा लोकार्पण कर उसकी चाबी रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश सिंह को सौंपी।

उल्लेखनीय है कि महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा लगातार जनहित में इसी तरह की अनेक सुविधाएं समाज के लिये उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले ट्रस्ट द्वारा कोविड-सेंटर का भी निर्माण किया गया था। धार्मिक आयोजनों के अलावा सामाजिक सरोकारों से संबंधित गतिविधियों का संचालन करके मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इससे पहले कोविड-19 काल के दौरान भी मंदिर की ओर से जरूरतमंदों को भोजन आदि उपलब्ध कराया गया था। इस अवसर पर महामाया ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोनथलिया पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, सुभास अग्रवाल ,सहित अन्य ट्रस्टी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close