भोपालमध्य प्रदेश
योग दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा एनसीसी
भोपाल
एनसीसी मुख्यालय भोपाल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कैप्टन राहुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एनसीसी की सभी इकाईयों और केडेट्स को योग कार्यक्रम में ऑनलाइन सम्मिलित होने के लिये निर्देशित किया गया है। ऑनलाइन योग कार्यक्रम youtube/nccbhopalgroup और instagram/ncc_bhopalgroup पर 21 जून सोमवार को सुबह 7 बजे प्रसारित किया जायेगा।