यूज़ मास्क से बनाए जा रहे थे गद्दे,कारखाना मालिक पर केस दर्ज
मुंबई
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में इस्तेमाल किए गए मास्क से गद्दे बनाने का मामला सामना आया है. पुलिस ने इस मामले में अमजद अहमद मंसूरी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
कुसुंबा गांव में बना हुआ था कारखाना
पुलिस के मुताबिक जलगांव के एमआईडीसी इलाके में कुसुंबा नाम का गांव हैं. वहां पर गद्दे बनाने का कारखाना बना हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस गद्दे बनाने वाले कारखाने में फेंके गए मास्क से मेट्रेस बनाने का काम हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापा मारा है ये सारी बात सामने आई.
पुलिस ने मास्क के ढेरों में आग लगाई
पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय सामने आई जब जलगांव में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) के पुलिस स्टेशन में रैकेट के बारे में सूचना मिली. गद्दा फैक्ट्री के परिसर से फेस मास्क के ढेर बरामद किए गए. फैक्ट्री में कथित तौर पर गद्दे बनाने के लिए कॉटन या अन्य सामग्री के बजाय फटे हुए मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा था. कारखाने पर छापेमारी के बाद पुलिस ने उसके अंदर मिले मास्क के ढेरों में आग लगा दी. इसके साथ ही कारखाने के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
कारखाना मालिक अमजद पर केस दर्ज
जलगांव के अडिशनल SP चंद्रकांत गवली ने बताया, 'जब अधिकारियों ने एमआईडीसी के कुसुंबा गांव में कारखाना परिसर का दौरा किया तो उन्हें एक गद्दा मिला जिसमें मास्क लगाए हुए थे. इसके बाद पूरे फैक्ट्री परिसर की तलाशी ली गई. वहां पर जगह जगह यूज हो चुके मास्क के ढेर लगे मिले. जिसके बाद कारखाना मालिक अमजद अहमद मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. अब इस मामले से जुड़े बाकी लोगों की पहचान की जा रही है.
रोजाना बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले
बताते चलें कि पिछले साल मार्च में कोरोना (Coronavirus) महामारी का दौर शुरू होने के बाद भारत में मास्क का उत्पादन बढ़कर 1.5 करोड़ रोजाना हो चुका है. देश में कोरोना के बढ़ते मामले रोजाना नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.68 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख हो गई है.