छत्तीसगढ़

युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन को आत्मसात करे – शुक्ला

Spread the love

रायपुर
स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला रायपुर द्वारा मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा पर सेल्फी तथा संगोष्ठी का आॅनालईन कार्यक्रम का जिला संघ के कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन स्काउट गाईड के जिला संघ के मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संक्षिप्त उदबोधन में युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन को आत्मसात करें।

भारत स्काउट एंउ गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दिखाए गए पथ पर चलते हुए छत्तीसगढ़ व भारत के साथ साथ स्काउटिंग के माध्यम से श्रेष्ठ नागरिक बनने का संदेश दिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के अध्यक्ष जी स्वामी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलो व अन्य राज्यों से कुल 840 लगभग स्काउट गाइड रोवर,रेंजर,स्काउटर,गाइडर शामिल हुए । इस अवसर पर स्काउट गाइड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय तिवारी वरिष्ठ सदस्य खिलेश आमदे, राज्य के राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड टीकेएस परिहार, श्रीमती सरिता पांडे वजीर खान, महेंद्र शर्मा, शत्रोहन साहू ,अजगर खान जिला से जीएल धीवर, श्रीमती अनिता सरकार, सुश्री दुर्गा यादव, श्रीमती अनिता विश्वकर्मा, श्रीमती आशा जाधव, सुश्री हाफीजा बी, महाराजा अग्रसेन कालेज समता कॉलोनी के 6 रेंजर 5 रोवर एवं अन्य स्काउटर गाइडर शामिल हुए। युवा दिवस पर जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर.चंद्राकर का जन्म दिन होने पर कार्यक्रम में केक काटकर उनका जन्म दिन सादर किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close