बॉलीवुडमनोरंजन

मैं मदरहुड को काफी एन्जॉय करती हूं और हर पड़ाव पर खुश हूं: गीता बसरा

Spread the love

बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और जुलाई तक अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे देंगी। गीता ने अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक पर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी के बाद वह फिल्मों से दूर क्यों हो गईं। गीता ने कहा, ‘मेरी मां एक वर्किंग मदर थीं और उन्होंने पूरे परिवार को बहुत अच्छे से संभाला। आज मेरे पास जो कुछ भी है उन्हीं की वजह से है। मैं उनसे इंस्पिरेशन लेती हूं और मानती हूं कि महिलाओं को अपने किसी भी पैशन को दबाना नहीं चाहिए।’

गीता ने आगे कहा, 'मां होना सबसे खूबसूरत अहसासों में से एक है। मैं अपनी बेटी हिनाया के साथ बिताए हर पल को बेहद एन्जॉय करती हूं। ये बहुत ही पर्सनल चॉइस है कि मैं काम नहीं करना चाहती। मैं मदरहुड को काफी एन्जॉय करती हूं और हर पड़ाव पर खुश हूं। मैं अपनी बच्ची के सभी खूबसूरत पलों जैसे उसकी पहली वॉक, उसकी पहली हंसी और उसके पहले शब्द को मिस नहीं करना चाहती थी। मैं जानती हूं कि सिर्फ मदरहुड आपको पहचान नहीं देता लेकिन ये पर्सनल चॉइस है। मैं पहले एक्टिंग करती थी तो उसे एन्जॉय करती थी और अब जब मैं दोबारा रेडी हो जाऊंगी तो मैं दोबारा काम पर लौट आऊंगी।'

गीता बसरा का एक्टिंग करियर 2006 में फिल्म ‘दिल दिया है’ से शुरू हुआ था। उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं मिली। 2006 से 2016 के बीच उनकी सिर्फ 7 फिल्में आईं। जिसमें से एक पंजाबी थी। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2015 में आई ‘सेकंड हैंड हसबैंड' थी जो कि फ्लॉप थी।

गीता और हरभजन ने लंबी डेटिंग के बाद अक्टूबर। 2015 में शादी की थी। कपल ने 29 अक्टूबर। 2015 को शादी की। जुलाई। 2016 में गीता ने लंदन में बेटी हिनाया को जन्म दिया था। इंडियन मूल की गीता की फैमिली लंदन में ही रहती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close