छत्तीसगढ़
मेहर समाज पाटन ब्लॉक की विशेष बैठक आज
भिलाई
इस वर्ष पाटन में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के साथ साथ,आदर्श विवाह,परिचय सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल का मेहर समाज द्बारा स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम के लिए पूरे दुर्ग जिला के सभी समाजिक संगठनों वरिष्ठ, युवा एवं महिला संगठन सभी को पुन: रुपरेखा तैयार करने हेतु रविवार को बैठक पाटन रविदास भवन में रखा गया है जिसमें तीन श्रेत्र के पार परिहा के स्वजातीय समाजिक कार्यकतार्ओं पदाधिकारियों जिनमें झीट परिक्षेत्र,बटंग परिक्षेत्र एवं पाटन परिक्षेत्र के अलावा दुर्ग जिला के समस्त पदाधिकारीगण,केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं पूर्व पदाधिकारियों के साथ युवा और महिला पदाधिकारिगणों की भी उपस्थिति अनिवार्य हैं।