मूलभूत सुविधाओं के लिये आम जन परेशान न हो- ऊर्जा मंत्री तोमर
भोपाल
नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। शुद्ध पानी, बिजली के साथ-साथ सीवर की सुविधा आम लोगों को सहजता के साथ उपलब्ध कराई जाए। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर प्रवास के दौरान संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक आशीष सक्सेना और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा से चर्चा के दौरान कहा है कि लोगों की समस्या के निराकरण के लिये नगर निगम के माध्यम से जोन स्तर पर शिविर लगाए जायें।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले यह निगम का नैतिक दायित्व है। गंदे पानी की शिकायत मिलने पर तत्परता से कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सीवर, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के निराकरण के लिये निगम शिविर आयोजित कर आम जनों की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा है कि शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाये।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आमजनों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये परेशान न होना पड़े, इसके लिये निगम हेल्पलाइन नम्बर भी जारी करे। क्षेत्र में स्वीकृत निर्माण कार्य भी समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जायें। इसके साथ ही अमृत परियोजना के तहत सीवर एवं पानी की लाइन और ट्रीटमेंट प्लांटों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करें। ऊर्जा मंत्री तोमर ने बरसात से पूर्व नालों की सफाई के साथ-साथ जिन स्थानों पर बरसात का पानी एकत्र होता है उन स्थानों पर पानी एकत्र न हो, इसके लिये पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश भी दिए हैं।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि जोन स्तर पर जन-समस्या निवारण शिविर आयोजित कर आमजनों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं।