इंदौरमध्य प्रदेश

मुस्लिम शख्स से जबरन लगवाए जय श्री राम के नारे, पुलिस ने दर्ज किया केस

Spread the love

उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद फिर एक कथित वीडियो सामने आया है. नया वीडियो महिदपुर के झारड़ा गांव का शनिवार सुबह 11 बजे का है. ये कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि कुछ युवक अल्पसंख्यक समाज के एक कबाड़ बेचने वाले को जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने को मजबूर कर रहे हैं. युवक काबड़ का सामन भी फेंकते नजर आ रहे हैं. वे कबाड़ वाले को हिन्दुओं के गांव में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी भी देते हुए सुनाई दे रहे हैं.

घटना के बाद शनिवार देर रात फरियादी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने झारड़ा थाने में   505 (2 ),506 ,153 धाराओं में मामला दर्ज किया है. महिदपुर SDOP आरके राय ने  बताया कि महिदपुर निवासी अब्दुल रशीद गांव सेकली में कबाड़ का धंधा करने गए थे. यहां कुछ लोगों ने उन्हें गांव में व्यवसाय नहीं करने की धमकी दी. इसके बाद पिपलियाधुमा फंटे पर दो युवकों ने अब्दुल रशीद को मजहब के नाम पर धमकाया. साथ ही उससे जय श्री राम के नारे बुलवाते हुए गांव में नहीं घुसने की धमकी भी दी. घटना के बाद जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अलर्ट हो गई. देर रात एएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी झारड़ा गांव पहुचे. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 19 अगस्त को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. मामले को लेकर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. घटना गुरुवार रात जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में हुई. यहां एक कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में लोग गीता कॉलोनी में इकट्ठा हुए और नारे लगाए. उज्जैन जिले के एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात 10 बजे की है, जिसमें भारत विरोधी नारे लगाए गए. गुरुवार को ही केस दर्ज कर लिया गया था.

कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हमारे पास जो वीडियो और एविडेंस (सबूत) हैं, उनका एनालिसिस चल रहा है. जो भी लोग इस मामले में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  प्रथम दृष्टया 10 लोगों को हमने चिन्हित किया था. एसपी शुक्ल ने स्‍पष्‍ट किया कि तालिबान के पक्ष में नारे नहीं लगे. उन्‍होंने पाकिस्तान को लेकर नारे लगाने की बात कही है. एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close