भोपालमध्य प्रदेश

मुझे गाली दे, आलोचना करें लेकिन कांग्रेस कोरोना मामले में जिम्मेदारी का परिचय दे: सीएम शिवराज

Spread the love

भोपाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण से 11 मौतें हुई हैं. मैं फिर से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस इस मामले में जिम्मेदारी का परिचय दे. मुझे गाली दे दे, आलोचना कर दे, लेकिन कोरोना संकमण को बढ़ने से रोकने के लिए सहयोग भी करे. ऐसी कोई चीज न करे, जिससे संक्रमण बढ़े और कोरोना बेकाबू हो जाए.

सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि ऐसे संवेदनशील प्रकरणों में जब लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हो, तब नेतृत्व करने वाले नेता का और हर दल का कर्तव्य है कि वह लोगों को संक्रमण से बचाने में अपना योगदान दे. प्रदेश में हाहाकार की अनुमति नहीं दी जा सकती है. ऐसी अनुमति नहीं देंगे जिससे लोगों की जिंदगी चली जाए. ये सबका काम है. मुख्यमंत्री और सरकार के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है.

एमपी में घरेलू हिंसा को लेकर कड़ा कानून बनेगा. सीएम शिवराज ने कहा कि कानून में धारा 307 से बड़ी धारा का प्रावधान होगा. पीड़ित महिला के लिए वेलफेयर स्कीम होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में अफसरों को निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि परिवार के द्वारा कोई अंगभंग करता है, तो 307 से बड़ी धारा का प्रावधान करें. समाज में मेसेज जाए, ताकि दूसरी घटना न हो. ऐसी बहनों के लिए वेलफेयर स्कीम होगी. हर सप्ताह ऐसे मामलों की समीक्षा होगी. 100 थानों में महिला डेस्क बनाएंगे. हर जिले में महिला थाने खोलेंगे. तीन मामलों में 4-4 लाख पीड़ित बहनों को दिए जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हिंसा और हमले की राजनीति टीएमसी को कहीं का नहीं छोड़ेगी. जनता मन बना चुकी है बीजेपी को वोट देने का. वहीं दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का वीडियो वायरल होने के मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने वीडियो नहीं देखा. जब तक नहीं देखूंगा टिप्पणी करना उचित नहीं है. साथ ही अनाज के समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी अपील है कि किसान अपनी फसल ओने-पौने दाम में न बेचें. सरकार ने पूरी व्यवस्था की है. पूरी फसल खरीदी जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close