मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति गठित
भोपाल
राज्य शासन ने सतत् विकास लक्ष्य के क्रियान्वयन, अनुश्रवण और नीति निर्धारण के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य साधिकार समिति का गठन किया है।
राज्य साधिकारी समिति को राज्य में सतत् विकास लक्ष्य केक क्रियान्वयन के लिये रोड मेप का निर्धारण, लक्ष्य प्राप्ति हेतु रणनीति तैयार करना, विभागों को उचित दिशा निर्देश उपलब्ध कराना, कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करना तथा अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करने का दायित्व सौंपा गया है।
अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी साधिकार समिति के सदस्य सचिव होंगे।
समिति में कृषि उत्पादन आयुक्त, वित्त, सामान्य प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवास पर्यावरण, वन, लोक निर्माण, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, उच्च शिक्षा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सदस्य होंगे।